Saturday, November 28, 2009

भीगी पलके रीत गई....

अप्रैल ११, १९७९
विजय भाटी
**********
दिन की पीड़ा दिन भर सहली, रात कचौटे रात रात भर।
मेरे मन की व्यथा कथा में, भीगी पलके रीत गई॥
तेरी ही तो लौ थी जिसमे,
मैने मन का दीपक बाला।
तेरा दर्द कर्ज में लेकर,
मैंने अपना किया दिवाला॥
पर तू न बोली जाते जाते, ओ मेरी निष्ठुर प्रेयसी।
उस एक पल में ही मेरी, सारी उमरिया बीत गई॥
खड़-खड़ खड़के खिड़की किवाड़ें,
चीखे देहरी और दीवारें।
लगता नही मेरा घर है ये,
मरघट जैसा ठोर हुआ रे॥
जब से तू गई यहाँ से,मेरा भी कोई ठोर नही।
मन मारू कैसे प्रेम द्वन्द में, मै हार गया तुम जीत गई॥
तुझे देखने तेरे द्वार से,
जब भी गुजरा आते जाते।
तुने नयन चुराए मेरे
आने की आहट को पाके॥
लिखता मै श्रृंगार करूँ क्या, व्याकुल मन ने कलम छीन ली।
यादों की धुंधली स्याही से, वो लिख करुणा का गीत गई॥
सुबह उमस संध्या को कुंठा,
तड़फ बड़ी ज्यों ज्यों दोपहरी।
ब्रम्हमुहर्त तक गीने तारक,
आंखों से नींद ने आँखे फेरी॥
जीवन सूखे पेड़ की छायाँ, कपसिले बादल सा यौवन।
ओ"विजय" बताओ कब तक जीयोगे, ऋतु प्रेम,प्यार की बीत गई॥

Wednesday, November 4, 2009

●๋•तसव्वुर ●๋•

दिनांक:०३/नवम्बर/२००९
रात्रि २:४०
रात रुक जाए है, तरन्नुम का नशा छाए है,
तू ग़ज़ल बन के तसव्वुर में उतर जाए है॥
चश्म तक आए तो बन जाए है गम की बदरी,
लब तलक आए तो कोई गीत गुनगुनाए है॥
दिल की बेताबियों, तनहाइयों ने बदली करवट,
सर्द हवा छू के कोई शरारा सा गुजर जाए है॥
फ़िर तेरी याद ने आकर संभाला मुझको,
तल्ख़ लम्हों में शीरी सी घुली जाए है॥
उनींदी रात है, बोझिल साँसें, पथरीली पलकें,
नींद नही आए हो "विजय" न आए तो किधर जाए है॥
*****************
(विजय भाटी)